जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, घूम घूम कर बेच रहे थे शराब

 


चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस द्वारा बंदी के दौरान अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कुल 27 सीसी अवैध शराब बरामद हुआ है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के खास सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जोकि गांधी जयंती के अवसर पर झोले में लेकर शराब घूम घूम कर बेच रहे थे। 


इस संबंध में अलीनगर पुलिस ने बताया कि रामचन्दर यादव पुत्र बैजनाथ यादव ग्राम नसीरपुर पट्टन थाना अलीनगर तथा राजू सोनकर पुत्र छोटक सोनकर निवासी कमालपुर थाना अलीनगर को गिरफ्तार किया गया है।रामचन्दर यादव के पास से 15 सीसी अवैध शराब बरामद हुआ है। व राजु सोनकर के पास से 12 सीसी अवैध शराब बरामद किया गया है।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित उप निरीक्षक राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह, कांस्टेबल अनुराग सिंह यूपी निरीक्षक ताराचंद्र सिंह, कांस्टेबल सुमित सिंह सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*