अलीनगर पुलिस व RPF की संयुक्त कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी में महिला समेत दो गिरफ्तार

लोको कॉलोनी में हनुमान मंदिर के पास 15 लीटर अवैध शराब के साथ दबोचे गए तस्कर
गिरफ्तार अभियुक्ता इन्दू देवी व अभियुक्त सोनू कुमार
दोनों बिहार के पटना जिले के निवासी
चंदौली जनपद में शराब तस्करी पर लगाम लगाने की मुहिम में एक और बड़ी सफलता मिली है। अलीनगर थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त कार्रवाई में 15 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई शनिवार सुबह 9:30 बजे लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास की गई।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी PDDU नगर राजीव कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण में, अलीनगर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई।
अलीनगर पुलिस व RPF की संयुक्त कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी में महिला समेत दो गिरफ्तार@chandaulipolice pic.twitter.com/CWNasBxamI
— Chandauli Samachar (@chandaulinews) June 21, 2025
बताते चलें कि मुखबिर की सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ पुलिस टीम आज दिनांक 21 जून 2025 को 09.30 बजे लोको कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास से 1 अभियुक्ता व 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता व अभियुक्त के कब्जे से कुल लगभग 15 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्कर:

इन्दू देवी, पत्नी शैलेश रविदास, निवासी मीठापुर सब्जी मंडी, थाना फुलवारी शरीफ, जिला पटना (बिहार)
सोनू कुमार, पुत्र स्व. रामबिलास प्रसाद, निवासी न्यू ऐतवारपुर, थाना परसा बाजार, जिला पटना (बिहार)
दोनों के पास से कुल 57 बोतल आफ्टर डार्क ब्लू (180ml) और 24 टेट्रा पैक 8PM अंग्रेजी शराब (180ml) बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे इस शराब को बिहार में ऊंचे दाम पर बेचते हैं जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा अपराध संख्या -238/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
इस गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक राजेश कुमार राय, कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल माधुरी व RPF टीम में उप निरीक्षक निशान्त कुमार, कांस्टेबल भगवान सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार यादव, महिला कांस्टेबल मोनिका पदम शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*