जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, अलीनगर पुलिस को मिली कामयाबी

अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 68/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत में करना पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दो ट्रॉली बैग वह दो बिट्टू बैग तथा एक झोले में भरकर ले जा रहे कुल 61.17 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। इसके साथ ही दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना कुमार पुत्र नागेंद्र प्रसाद यादव निवासी वार्ड नंबर 20 माधवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार का रहने वाला है तथा दूसरा अभियुक्त रामनाथ चौधरी पुत्र स्वर्गीय पांचू  चौधरी निवासी ग्राम महाराजगंज थाना तिलौथू जिला रोहतास बिहार के रहने वाले हैं। इन अभियुक्तों के पास से कुल 61.17 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है । अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 68/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत में करना पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सहित उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडेय तथा कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*