जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस टीम ने पशु तस्कर को दबोचा, दर्ज मुकदमे में तल रहा था फरार

थाना अलीनगर पुलिस टीम ने  मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत गोवध अधिनियम के विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।
 

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने गोवंशों की तस्करी में संलिप्त वांछित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पकड़ा गया पशु तस्कर बिहार के चांद इलाके का रहने वाला है।

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक  डॉ. अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों  के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम ने  मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत गोवध अधिनियम के विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।

इसी क्रम में आज विकाश कुमार पुत्र किशुन राम निवासी जिगना थाना चाँद जनपद भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 243/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर पर पंजीकृत है ।
    
इनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार तथा कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*