जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर में पकड़ा गया बिहार का शातिर शराब तस्कर, आरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में पकड़ी गयी शराब

प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि 27 जून की शाम करीब 3.40 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर रेलवे क्षेत्र के रास्ते सप्लाई करने की फिराक में है।
 

अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

रेलवे कॉलोनी के पास चेकिंग अभियान में सफलता

तस्कर बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी निकला

कुल 11 लीटर  अंग्रेजी शराब बरामद

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है। अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाकर तस्करी के लिए लाई जा रही 11.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।

देखें विडियो -   https://youtube.com/shorts/uZV7pWMOgyQ

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुकेश साहनी पुत्र उपेंद्र साहनी निवासी कोयलाम कपुरपट्टी, थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 8 बोतल रॉयल स्टैग (प्रत्येक 750 एमएल) और 30 ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत हुई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अलीनगर विनोद कुमार मिश्र और आरपीएफ टीम ने मिलकर यह सफलता पाई।

प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि 27 जून की शाम करीब 3.40 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर रेलवे क्षेत्र के रास्ते सप्लाई करने की फिराक में है। इस पर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान अभियुक्त मुकेश साहनी को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया गया।

पुलिस ने बताया कि इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

बरामदगी का विवरण:

    8 बोतल रॉयल स्टैग (750 एमएल प्रति बोतल)

    30 ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक (180 एमएल प्रति पैक)

    कुल मात्रा : 11.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब

    अनुमानित कीमत : लगभग ₹20,000

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारी:

    निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र (प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीनगर)

    उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव (चौकी प्रभारी आलूमील)

    हेड कांस्टेबल अमर सिंह

    कांस्टेबल प्रवेश सिंह

आरपीएफ टीम : उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल श्रीभगवान सिंह, प्रिन्स कुमार और अशोक कुमार यादव।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराध और अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*