इटावा-मैनपुरी के 3 पशु तस्करों पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज
अलीनगर पुलिस ने की कार्रवाई
3 शातिर पशु तस्करों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाया
जानिए कौन है गैंगलीडर व उनके साथी
चंदौली जिले में पुलिस द्वारा संगठित और पेशेवर अपराधियों के साथ-साथ गो तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाकर उन पर शिकंजा कसने की कोशिशें जारी हैं। इसी के तहत अलीनगर पुलिस द्वारा 3 शातिर पशु तस्करों के विरूद्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।
जिले के पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रही ऐसी घटनाएं जिनमें अपराधयों का गैंग शामिल है, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर द्वारा गोवंशों की पशु तस्करी करने वाले गिरोह के लीडर व उसके साथी के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है।
मामले में बताया जा रहा है कि गैंग लीडर प्रशान्त कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम परसुपुरा बकवेर जनपद इटावा उ0प्र0 तथा सदस्य अभियुक्त- (1) प्रवेन्द्रम सिंह कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम परसुपुरा बकवेर जनपद इटावा उ0प्र0 (2) रविन्द्र सिंह पुत्र कायम सिंह निवासी सुकुरलपुर जनपद मैनपुरी का एक संगठित गोवंश तस्करों का आपराधिक गिरोह है, जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय होना पाया गया।
इनके द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए पैसे कमाने के तमाम गैर कानूनी तरीके शुरू किए गए हैं। पैसे कमाने के लिए गोवंशों को वध के आशय से क्रूरता पूर्वक बांधकर तस्करी कर वाहन ले जाने के अपराध के मामले इनके खिलाफ दर्ज हैं। अब इनके विरुद्ध थाना अलीनगर पर दिनांक 14.10.2023 को मु.अ.सं. 308/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–
1. गैंग लीडर - प्रशान्त कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम परसुपुरा बकवेर जनपद इटावा उ0प्र0
1. मु.अ.सं. 306/22 धारा 3/5A/5B/8 उ0प्र0 गो0नि0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 307/22 धारा-60/63 आबकारी अधि0 एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
3. मु.अ.सं. 308/23 धारा 3(1)उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2. गैंग का सदस्य प्रवेन्द्रम सिंह कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम परसुपुरा बकवेर जनपद इटावा उ0प्र0
1. मु.अ.सं. 306/22 धारा 3/5A/5B/8 उ0प्र0 गो0नि0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 307/22 धारा-60/63 आबकारी अधि0 एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
3. मु.अ.सं. 308/23 धारा 3(1)उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
3. गैंग का सदस्य रविन्द्र सिंह पुत्र कायम सिंह निवासी सुकुरलपुर जनपद मैनपुरी उ0प्र0
1. मु.अ.सं. 306/22 धारा 3/5A/5B/8 उ0प्र0 गो0नि0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 307/22 धारा-60/63 आबकारी अधि0 एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
3. मु.अ.सं. 308/23 धारा 3(1)उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*