जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टैंकरों से वसूलते थे गुंडा टैक्स, 24 घंटे के भीतर अलीनगर पुलिस ने दबोचा

चालक ने कहा कि जब वह भारत पेट्रोलियम आयल डिपो सरेसर में तेल लेने के लिये आया था तभी 3 मोटरसाइकिल सवार छः व्यक्तियों द्वारा डरा धमकाकर गुण्डा टैक्स रंगदारी की वसूली थी।
 

सुल्तानपुर के टैंकर चालक से की थी वसूली

शिकायत मिलते ही एक्टिव हो गयी थी पुलिस

सरेसर गांव के दोनों वसूलीबाज अरेस्ट

4 और की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें तेज


 

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस को 20 सितंबर को विजय कुमार पांडेय पुत्र कृष्ण मुरारी पांडेय, निवासी पुरे दत्तक का पुरवा थाना धनपतगंज जिला सुल्तानपुर के द्वारा सूचना मिली थी कि उनके द्वारा चलाए जाने वाले टैंकर संख्या UP 44 T 0313 के पास बाइक सवार 6 व्यक्तियों के द्वारा डरा धमकाकर गुंडा टैक्स वसूला गया था। चालक ने कहा कि जब वह भारत पेट्रोलियम आयल डिपो सरेसर में तेल लेने के लिये आया था तभी 3 मोटरसाइकिल सवार छः व्यक्तियों द्वारा डरा धमकाकर गुण्डा टैक्स रंगदारी की वसूली थी।

मामले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के द्वारा तत्काल कार्रवाई करने का फरमान सुनाया गया। मामले में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा  मुखबिर की सूचना के आधार पर गुण्डा टैक्स रंगदारी वसूली करने वाले  गिरोह के 2 शातिर अपराधियों को धर दबोचा गया। दोनों सरेसर गांव के रहने वाले हैं। एक का नां सूरज कुमार चौहान पुत्र कन्हैया चौहान तथा दूसरे का नाम लव कुश यादव पुत्र मुराहू यादव है।

 Gunda tax vasuli

पुलिस ने बताया कि इनको दिनांक 21 सितंबर को करीब 12.00 बजे भारत पेट्रोलियम आयल डिपो के सामने सरेसर से गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर सूचना पर थाना अलीनगर पर दिनांक 20.09.2023 को ही मुकदमा अपराध संख्या  284/23 धारा 386,504,506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इनको पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय व उपनिरीक्षक ताराचन्द्र सिंह व अशोक कुमार सिंह के साथ  सिपाही सन्तोष कुमार सिंह व भूपेन्द्र भारतीय शामिल थे।a

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*