अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता, 2200 लीटर अवैध डीजल-पेट्रोल के साथ एक गिरफ्तार

डीजल और पेट्रोल की अवैध तस्करी जारी
तेल बेचने के खेल में पिकअप वाहन भी जब्त
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 2200 लीटर अवैध डीजल और पेट्रोल बरामद किया है। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस को यह सफलता पचफेड़वा चेकिंग पॉइंट पर मिली, जहां थाना अलीनगर पुलिस और वितरण निरीक्षक शिवाश्रय सिंह, नियमताबाद (पीडीडीयू नगर) की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक महिंद्रा पिकअप संख्या BR 45 GA 8067 को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें लदे 11 लोहे के ड्रम पाए गए। इन ड्रमों में से 7 में डीजल और 4 में पेट्रोल पाया गया, प्रत्येक ड्रम में लगभग 200 लीटर ईंधन भरा था। इस प्रकार कुल 2200 लीटर अवैध डीजल-पेट्रोल बरामद हुआ।

वाहन चालक की पहचान मन्नु कुमार पुत्र स्व. मुन्ना सिंह, निवासी कोहारी, थाना भभुआ, जिला कैमूर (बिहार) के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 259/25, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा (थाना अलीनगर) और उनकी टीम के साथ-साथ वितरण निरीक्षक शिवाश्रय सिंह की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक चंदौली ने पूरी टीम को प्रभावी सूचना संकलन और तत्परता से की गई कार्रवाई के लिए बधाई दी है।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की अवैध ईंधन तस्करी न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि इससे आगजनी और जानमाल के नुकसान का भी खतरा बना रहता है। चंदौली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*