जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घायल व्यक्ति तीन दिन से लगा रहा अलीनगर थाने का चक्कर, लीपापोती करने में लगे हैं दारोगाजी

पीड़ित का कहना है कि अब पुलिस वाले कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो बुधवार को सीओ अनिरुद्ध सिंह के पास जाउंगा और उनसे बुधवार को मिलकर न्याय की गुहार लगा लगाउंगा और कहूंगा कि सीओ साहब हमारे परिवार और हम लोगों को बचा लीजिए।
 

धपरी गांव में खेत की मेड़ को लेकर मारपीट का मामला

अलीनगर पुलिस कर रही है टालमटोल

सीओ साहब से गुहार लगाने की तैयारी

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र धपरी गांव में खेत का मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में 23 जुलाई को मारपीट हो गई। इस मौके पर एक पक्षों के लोग बुरी तरह घायल हो गए। अलीनगर पुलिस ने घायलों को नियमताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुटने की बात कहने लगी। लेकिन मामले में घायल रवि कुमार पिछले 3 दिन से अलीनगर थाने का चक्कर काट रहा है और पुलिस वाले कान में तेल डाल के बैठे हैं।


आपको बता दें कि 23 जुलाई सुबह 6:00 धपरी गांव के रवि यादव अपने घर के बगल खेत में बाथरूम करने जा रहा था। तभी गांव के विपक्षी चार लोगों के द्वारा खेत में मेड़ बनाने की बात को लेकर अचानक आकर गाली गलौज शुरू कर दिया। बात बढ़ी को लाठी डंडा भी चला जिसमें वह  घायल हो गया। जब हल्ला हुआ तो उसका छोटा भाई अजीत बचाने आया। उसको भी बुरी तरह मार कर गिरा दिया गया। लोगों ने आकर बीच बचाव किया। वहीं विपक्षी जाते-जाते धमकी दिए है कि साले को जान से मारूंगा। किसी तरह जान बचाकर अलीनगर थाने पहुंचा।

वहीं अलीनगर पुलिस ने नियमताबाद प्राथमिक उपचार में भर्ती कराया । वहीं लिखित तहरीर पर धपरी गांव के  चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

इस दौरान रवि कुमार ने बताया कि अलीनगर पुलिस एफ.आई. आर. कापी देकर आश्वासन दिया। लेकिन तीन दिन होने के बाद भी चारों लोगों को अलीनगर पुलिस नहीं पकड़ पाई। वहीं सारे मारपीट करने वाले धपरी गांव में घूम कर धमकी दे रहे हैं। चारों लोग गांव में ही घूम रहे हैं। जबकि फोन पर धमकी आ रही है  परिवार को जान से मारने की।

पीड़ित का कहना है कि अब पुलिस वाले कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो बुधवार को सीओ अनिरुद्ध सिंह के पास जाउंगा और उनसे बुधवार को मिलकर न्याय की गुहार लगा लगाउंगा और कहूंगा कि सीओ साहब हमारे परिवार और हम लोगों को बचा लीजिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*