अलीनगर पुलिस को देखकर भागे पशु तस्कर, ट्रक से 15 जानवर बरामद
ट्रक से गोवंशों को बरामद करके कार्रवाई
ट्रक में लादकर बंगाल की ओर जा रहे थे जानवर
गाड़ी छोड़कर फरार हो गए पशु तस्कर
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने एक ट्रक में क्रूरकापूर्ण तरीके से लाद कर ले जाए जा रहे 15 जानवरों को बरामद किया गया है तथा संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई है। हालांकि पशु तस्कर पुलिस की चेकिंग देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं। इसलिए पुलिस ने लावारिस हालत में पकड़ी गई ट्रक को अलीनगर थाने में लाकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू की है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन मे गोवंशों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2025 को उपनिरीक्षक गोबिन्द सिंह मय हमराह के साथ थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोधना चौराहे पर चेकिंग संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गयी।
पुलिस ने बताया कि एक ट्रक वाराणसी की तरफ से गोवंश लादकर कुछ पशु तस्कर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सिन्धीताली पुल NH-19 पर वाराणसी की तरफ से आने लेन पर वाहनों कि बैरिकेट लगाकर चेकिंग के दौरान कुछ समय पश्चात चेकिंग पोस्ट से पहले एक अज्ञात ट्रक वाहन खड़ा दिखाइ दिया। पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक वाहन को चेक किया गया तो ट्रक के आगे व पीछे नीचे की तरफ पीले नम्बर प्लेट पर UP 15 HT 7234 लिखा है। ट्रक के अन्दर के केबिन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। ट्रक के पीछे का डाला खोला गया तो 14 राशि बैल जिन्दा व 01 राशि बैल मृत सहित कुल 15 राशि बैल बरामद किया गया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 13/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु कुरता निवारण अधि० व धारा 325 बी.एन.एस. में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा और उपनिरीक्षक गोबिन्द सिंह के साथ साथ हमराही शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*