जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस और RPF की बड़ी कार्रवाई, बंगाल से चंदौली पहुँचा गांजा, गांजे का साथ तस्कर अरेस्ट

चंदौली की अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। युवक पश्चिम बंगाल से तस्करी करने आया था।
 

अलीनगर पुलिस और आरपीएफ का संयुक्त अभियान

मानसनगर पोखरे के पास से तस्कर गिरफ्तार

बंगाल निवासी अभियुक्त से 3.600 किलो गांजा बरामद

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा

आर्थिक तंगी के कारण तस्करी के धंधे में उतरा युवक

चंदौली जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अलीनगर पुलिस और आरपीएफ (RPF) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बुधवार, 21 जनवरी 2026 को चेकिंग के दौरान मानसनगर पोखरे के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ है।

संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दबोचा
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के सख्त निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध नशे की खेप के साथ मानसनगर पोखरे के पास DFCC लाइन के पास मौजूद है। पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

बरामदगी और आरोपी की पहचान
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान 19 वर्षीय आदित्य कामटी के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जनपद अंतर्गत मजदुर बस्ती (थाना फाड़ी) का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद नीले रंग के बैग से सफेद और गुलाबी प्लास्टिक के बंडलों में पैक कुल 03.600 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से 200 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह पश्चिम बंगाल से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर यहाँ ऊंचे दामों पर बेचने के लिए आया था। उसने बताया कि वह अपने परिवार का जीवन यापन करने और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए तस्करी के इस अवैध धंधे में उतर गया था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसके तार और किन स्थानीय तस्करों से जुड़े हैं।

 पुलिस टीम की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0041/2026 के तहत धारा 8/20 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है। इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 अनिल कुमार यादव, का0 प्रवेश सिंह के साथ-साथ आरपीएफ से सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह और आरक्षी विशाल आनन्द सिंह की मुख्य भूमिका रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*