जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 31 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

टीम ने लोको कालोनी अस्पताल के पास से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 31.68 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।
 

अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त छापेमारी

लोको कालोनी अस्पताल के पास से तीन तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी

31 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामद

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत थाना अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने लोको कालोनी अस्पताल के पास से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 31.68 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।

यह कार्रवाई 4 नवंबर 2025 को शाम 4:10 बजे अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कालोनी इलाके में की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।

alinagar-police

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व बरामदगी का विवरण

  • नीरज कुमार, पुत्र हरेराम सिंह, निवासी वार्ड नं. 09 धवई थाना दावत, जिला रोहतास (बिहार), उम्र 19 वर्ष — के कब्जे से 50 पीस 8PM टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (180 ML प्रत्येक) बरामद।
  • संतन कुमार, पुत्र अमरेन्द्र शर्मा, निवासी वार्ड नं. 14 न्यू एरिया रफीगंज थाना रफीगंज, जिला औरंगाबाद (बिहार), उम्र 28 वर्ष — के कब्जे से 60 पीस 8PM टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (180 ML प्रत्येक) बरामद।
  • राहुल कुमार, पुत्र विरेन्द्र कुमार सिंह, निवासी वार्ड नं. 14 न्यू एरिया रफीगंज थाना रफीगंज, जिला औरंगाबाद (बिहार), उम्र 30 वर्ष — के कब्जे से 66 पीस आफ्टर डार्क प्लास्टिक टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (180 ML प्रत्येक) बरामद।

कुल मिलाकर 176 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (8PM व आफ्टर डार्क ब्रांड) की बरामदगी की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹45,000 बताई जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या 555/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस एवं आरपीएफ टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, महिला उप निरीक्षक अंजू यादव, हेड कांस्टेबल नन्दलाल यादव और आरपीएफ टीम में  स0 उप निरीक्षक शरतचन्द्र सिंह यादव, आरक्षी प्रिंस कुमार, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार (CPDS/DDU मुगलसराय) शामिल रहें। 

पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में शामिल टीम को सराहनीय कार्य हेतु प्रशंसा करते हुए कहा कि शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में इसी प्रकार की सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*