अलीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 30 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद
पचफेड़वा रिंग रोड के पास दो तस्कर दबोचे गए
तीन बैग से कुल 58 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
शराब की अनुमानित कीमत ₹30,000 से अधिक
चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 17.05.2025 को रात्रि लगभग 00.45 बजे मुखबिर की सूचना पर पचफेड़वा रिंग रोड के पास चेकिंग के दौरान दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा लगभग 30.375 लीटर बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार आंकी गयी है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.05.2025 को समय करीब 00.45 बजे चेकिंग के दौरान पचफेड़वा रिंग रोड के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान समीर अहमद पुत्र असगर निवासी मोहल्ला थाना चौक थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार उम्र 22 वर्ष व बिट्टू कुमार पुत्र अनिल प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम नवरतन बाजार थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई।
समीर अहमद एक पिट्ठू बैग व एक झोला बरामद हुआ। पिट्ठू बैग को खोलकर देखा गया तो 08 बोतल फुल ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक मात्रा 750 ml, तथा 08 बोतल हाफ ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ml तथा झोले से 07 बोतल फुल ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक मात्रा 750ml व 11 बोतल हाफ ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ml बरामद हुआ। और बिट्टू कुमार के कब्जे से 01 बोरी मे रखा हुआ शराब बरामद हुआ जिसमे 08 बोतल फुल ब्लेण्डर प्राइड व 16 बोतल हफ ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक मात्रा 375 ml बरामद हुआ।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 154/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उ0नि0 अनिल कुमार यादव, का0 प्रवेश सिह शामिल रहें ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






