जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी में उस समय सफलता मिली, जब मुखबिर की खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमरजीत यादव पुत्र सियाराम कहीं जाने की फिराक में है।
 

लगभग एक साल पहले हुयी थी मारपीट

घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

आज दबोचा गया आरोपी अमरजीत यादव

चन्दौली जिले की धानापुर पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके उपर मारपीट करने का आरोप था, जिसमें घायल हुए व्यक्ति की ईलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी थी।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के श्री राजेश कुमार राय के कुशल नेतृत्व में मु.अ.सं. 55/2023 धारा 34/147/148/149/323/504/308/304 भादवि0 से सम्बन्धित 06 नफर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है।

शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी में उस समय सफलता मिली, जब मुखबिर की खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमरजीत यादव पुत्र सियाराम कहीं जाने की फिराक में है। इसी सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह मय टीम द्वारा नामजद अभियुक्त अमरजीत यादव पुत्र सियाराम यादव को मुखबिर खास की सूचना पर कस्बा धानापुर नरौली गेट के पास से आज दिनांक 31 जुलाई को समय करीब 09.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम  अमरजीत यादव पुत्र सियाराम उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम अटोली  बताया। पूछताछ में बताया कि  दिनांक 25 अगस्त 2022 को  ग्राम अटोली में हुई मारपीट की घटना के बाद रामा यादव की मृत्यु हो गयी थी। दवा इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मृत्यु होने की सूचना पाकर पुलिस  गिरफ्तारी से बचने के लिये में छिप कर रह रहा था।

इस गिरफ्तारी  वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह, आशीष कुमार,सर्वेश कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*