जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन की चपेट में आने से अमरनाथ चौहान की हुई मौत

चंदौली जिले के अलीनगर थाना के संघती गांव के समीप शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर अमरनाथ चौहान (60) का क्षतविक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई।
 

अमरनाथ चौहान की हुई मौत

ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना के संघती गांव के समीप शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर अमरनाथ चौहान (60) का क्षतविक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। पटरी की ओर गए गांव के लोगों ने घरवालों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


घरवालों के अनुसार अमरनाथ शनिवार की सुबह किसी कार्यवश रेलवे ट्रैक की ओर गए थे। थोड़ी देर बाद गांव के लोग रेलवे ट्रैक की ओर गए तो क्षतविक्षत शव देखकर घरवालों को सूचना दी। इससे कोहराम मच गया। पत्नी उषा देवी व बेचू चौहान रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माना जा रहा कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत हुई होगी।


इस सम्बन्ध में एसओ संतोष सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की छानबीन की जा रही है। किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई होगी। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता चल पाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*