धानापुर पुलिस असलहे और कारतूस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

असलहे इलाके में बनाते थे भौकाल
अब जेल में कटेंगे-दिन रात
कुसुम्ही नहर पुलिया के पास रात में की गई गिरफ़्तारी
312 बोर के दो देशी तमंचे हुए हैं बरामद
चंदौली जिले में अपराध और असलहा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में धानापुर थाना पुलिस को शुक्रवार देर रात एक महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस ने दो युवकों को अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक सूरज सिंह के साथ गश्त के दौरान शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे कुसुम्ही नहर पुलिया के पास दो संदिग्ध युवकों को खड़ा देखा। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली।

तलाशी में दोनों के पास से 312 बोर के दो देशी तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल कुमार पुत्र कन्हैया बिन्द निवासी ग्राम कुसुम्ही, थाना धानापुर, जनपद चंदौली और अमन यादव पुत्र मनोज यादव निवासी उमरहा, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूला कि वे ये तमंचे शौकिया तौर पर रखते थे और सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो बनाकर लोगों में धौंस जमाने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना धानापुर में मुक़दमा अपराध संख्या 80/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता, चौकी प्रभारी भदाहूं उपनिरीक्षक सूरज सिंह, उपनिरीक्षक आफताब आलम, हेड कांस्टेबल चन्दन और कांस्टेबल अभिषेक दूबे शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*