कट्टा सटाकर छीना था मोबाइल फोन, आज दबोचा गया अनिल कुमार
अलीनगर इलाके के कुंडलिया गांव का रहने वाला है लुटेरा
दो मोबाइल फोन के साथ असलहा व कारतूस बरामद
अमड़ा तिराहे के पास से हुआ अरेस्ट
चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने अमड़ा तिराहा के पास से एक लुटेरे को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी के दो मोबाइल और असलहा व कारतूस बरामद किया है तथा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमड़ा तिराहा धीना रोड के पास से पुलिस को अनिल कुमार पुत्र साधू राम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। यह शातिर बदमाश अलीनगर इलाके के कुंडलिया गांव का रहने वाला है। इसके पास से लूट के दो मोबाइल फोन के साथ-साथ लूट की घटना में शामिल मोटरसाइकिल और तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 22 अगस्त को जमानिया की ओर जा रहा था तभी अमड़ा बाजार के आगे एक व्यक्ति से उसने तमंचा देख कर मोबाइल फोन छीन लिया था। इसको गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ उनके हमराही शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*