अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग, गाय बछिया जलकर मरी
अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग
गाय बछिया जलकर मरी
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के धीना थाना क्षेत्र इलाके में रैथा गांव की हरिजन बस्ती में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई, जिससे उस छप्पर के नीचे बंधी गाय व बछिया बुरी तरह से झुलस गयी। इस दर्दनाक घटना में दो जानवरों की मौत गयी।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि जब तक ग्रामीणों को इसका पता चला तब तक छप्पर पूरी तरह से जल चुका था और उसमें बंधे जानवरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मौके पर मोहम्मद दिलशेर, मिथुन राम इत्यादि लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बढ़ाया तथा प्रशासन से अपेक्षित सहयोग दिलाने की भी बात कही।
कहा जा रहा है कि अभी तक प्रशासनिक अमले से कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार की जांच पड़ताल या मदद करने के लिए नहीं पहुंचा है। मगर क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष बिंद ने मौके पर आकर निरीक्षण रिपोर्ट भेजने की बात कही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*