चंदौली जिले की पुलिस आजकल अपराधियों के साथ-साथ नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ भी खास तरह से अभियान चला रही है। पुलिस एक छोटी सी भी सूचना पर मौके पर जा पहुंचती है और अपराधी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया करती है।
कुछ ऐसी ही सूचना पर चंदौली जिले के धानापुर थाना के प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने छापेमारी की तो अंजनी सिंह नाम का एक व्यक्ति अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार हो गया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम अंजनी सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह बताया जा रहा है। वह बरहनी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने अंजनी सिंह को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 3 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद कर लिया है। इसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*