जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ इलाके में चोरी करने वाला नाबालिग चोर अरेस्ट, दो चोरियों का खुलासा

16 दिसंबर 2023 को हनुमान मंदिर पपौरा में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए सामान , साउण्ड मशीन एवं  बैटरी और इन्वर्टर चोरी हुई थी।
 

यह पपौरा मंदिर में की थी चोरी

महुअरकला गांव के खेत से से चुराए थे सामान

जानिए चोरी के गैंग में कौन-कौन है शामिल

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से चोरी करने वाले एक नाबालिग  बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। यह पपौरा मंदिर से सामान, साउण्ड मशीन, बैटरी और इन्वर्टर तथा महुअरकला गांव के खेत से  झटका मशीन, बैटरी व समरसेबुल चुराने में शामिल था। पुलिस ने इसे मुखबिर की सूचना पर रमौली बाजार में मंदिर के पास से पकड़ा है।

पूर्व की घटना
बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर 2023 को हनुमान मंदिर पपौरा में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए सामान , साउण्ड मशीन एवं  बैटरी और इन्वर्टर चोरी हुई थी , जिसके सम्बन्ध में मुकदमा वादी राममूरत प्रजापति पुत्र स्व. चौथी प्रजापति निवासी पपौरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली के द्वारा थाना बलुआ पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा अपराध संख्या 264/23 धारा 457/380/411 भादवि में दर्ज कराया गया था। इसके साथ ही दिनांक 25 सितंबर 2023 को ग्राम महुअरकला में वादी के खेत से रात्रि लगभग 1.0 बजे झटका मशीन व बैटरी व समरसेबुल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने का मामला भी रामप्रसाद सिंह पुत्र स्व. जमादार सिंह निवासी महुअरकला थाना बलुआ के द्वारा लिखित तहरीर के देकर मुकदमा अपराध संख्या 265/23 धारा 379/411 भादवि में दर्ज कराया गया था ।
दोनों मामले में कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रघुराज के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक बलुआ श्री विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह साथी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के मुखबिर सूचना पर रमौली बाजार में मंदिर के पास से मुकदमा अपराध संख्या 264/23 धारा 457/380/411 भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 265/23 धारा 379/411 भादवि मे वांछित बाल अपचारी  अंकित यादव उर्फ ओम शक्ति यादव पुत्र श्यामजीत यादव निवासी हिंगुतरगढ़ थाना धानापुर को दिनांक 12 जनवरी 2024 को समय 10.30 बजे पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी, जिसमें विवेचना प्रचलित है।
पूछताछ के दौरान बाल अपचारी अंकित यादव उर्फ ओमशक्ति यादव पुत्र श्यामजीत यादव ने बताया कि लगभग एक महीना पहले पपौरा हनुमान मंदिर से इन्वर्टर बैटरी साउण्ड बाक्स, साउण्ड मशीन  चोरी किये थे तथा तीन - चार महीना पहले महुअरकला गांव में दो अलग अलग जगहों से झटका मशीन, बैटरी, समरसेबुल,  मैने अपने साथियों सेचन यादव उर्फ बूढ़े यादव पुत्र पोल्हावन यादव निवासी महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली, अनुराग यादव पुत्र संजय यादव निवासी धोबही थाना चौबेपुर जिला वाराणसी, अभिषेक तिवारी पुत्र स्व. संजय तिवारी निवासी ग्राम महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली व संदीप यादव व मनीष यादव पुत्रगण सेचन यादव उर्फ बूढ़े यादव निवासी महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली के साथ मिलकर चोरी किये थे तथा सभी चोरी का सामान टैम्पो में लादकर सेचन यादव उर्फ बूढ़े यादव पुत्र स्व. पोल्हावन यादव निवासी महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली के घर रखे थे। जिसे दिनांक 22 दिसंबर 2023 को हम लोग आपस चोरी के सामान को बांट कर अपने अपने हिस्से के सामान को बेचने हेतु ले जाने वाले थे कि आप लोगों ने सेचन यादव उर्फ बूढ़े यादव पुत्र पोल्हावन यादव निवासी महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली, अनुराग यादव पुत्र संजय यादव निवासी धोबही थाना चौबेपुर जिला वाराणसी, अभिषेक तिवारी पुत्र स्व. संजय तिवारी निवासी ग्राम महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली को सेचन यादव के घर से ही गिरफ्तार कर लिया था तथा मैं व मनीष यादव व संदीप यादव पुत्रगण सेचन यादव उर्फ बूढ़े यादव अपने हिस्से का सामान छोड़कर मौके का फायदा उठाकर भाग गये थे ।

आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 264/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0 265/23 धारा 379/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली

पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र,  के साथ उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह व प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*