दुकानदार को धमकाने वाला अन्नू पाण्डेय अरेस्ट, कल वीडियो हुआ था वायरल

बलुआ पुलिस ने सेवढी नहर के पास से दबोचा
थाने में दर्ज था धमकी का मुकदमा
पास से 315 बोर बरामद का तमंचा हुआ बरामद
चंदौली जिले की थाना बलुआ पुलिस द्वारा 1 वांछित अभियुक्त को एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। तमंचा लहराकर हंगामा करने व धमकी देने वाले अन्नू पाण्डेय उर्फ अनुज पाण्डेय उर्फ नित्यानन्द पाण्डेय को पुलिस ने दबोच लिया है। कल इसका एक वीडियो वायरल हुआ था।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक डॉ आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कल थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या-130/25 धारा 352/351(3) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अन्नू पाण्डेय उर्फ अनुज पाण्डेय उर्फ नित्यानन्द पाण्डेय पुत्र कमलेश पाण्डेय उर्फ कृष्णानन्द पाण्डेय को पकड़ लिया है। बलुआ इलाके के ग्राम सेवढी थाना बलुआ जिला चन्दौली का रहने वाले इस शातिर की उम्र करीब 25 वर्ष है। इसको सेवढी नहर ग्राम सेवढी से गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

इसके बारे में बताया जा रहा है कि दिनांक 2 जून 2025 को रेहान फर्नीचर एण्ड इलेक्ट्रानिक मोहरगंज के मालिक जुल्फेकार अहमद द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि अभियुक्त अन्नू पाण्डेय उर्फ अनुज पाण्डेय द्वारा असलहा दिखाकर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया गयी थी। जिसमें वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-130/25 धारा 352/351(3) बीएनएस पंजीकृत करते हुए अभियुक्त अन्नू पाण्डेय उर्फ अनुज पाण्डेय की तलाश की जा रही थी। इसी मामले में आज पकड़ा गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में डॉ आशीष कुमार मिश्र के साथ मोहरगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष कुमार मिश्रा और हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर सरोज शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*