जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में एक्टिव हो गयी है एंटी रोमियो टीम, 220 मनचलों पर हो गयी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि जिले के समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल मार्गदर्शन में समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों व जनपदीय एंटी रोमियो टीम द्वारा मनचलों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए रविवार को एक विशेष अभियान चलाया गया।
 

 सादी वर्दी में घूमते हैं पुलिस के लोग

मनचलों व शोहदों के विरूद्ध चल रहा है विशेष चेकिंग अभियान

सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व लडकियों को छेड़ने वाले हो जाएं सावधान 

चंदौली जिले में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व लड़कियों को छेड़ने के साथ साथ छींटाकशी करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के दौरान रविवार को 220 मनचलों के विरूद्ध न सिर्फ कार्रवाई की गयी, बल्कि कई को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

miscreants

बताया जा रहा है कि जिले में एडीजी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्ण पुलिस के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) सदर के निर्देशन में जिले भर में महिला पुलिस और अन्य टीमों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। 

miscreants

पुलिस ने बताया कि जिले के समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल मार्गदर्शन में समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों व जनपदीय एंटी रोमियो टीम द्वारा मनचलों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए रविवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। थानों की महिला पुलिसकर्मियों व जनपदीय एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा सादे वस्त्र में बस और आटो स्टैण्ड, मंदिरों, बाजारों, प्रमुख मार्गों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मनचलों चेकिंग कर कार्यवाही की गयी।

miscreants

इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान महिलाओं और बलिकाओं को जागरूक करने के साथ बेवजह घूमने वाले शोहदों और मनचलों को कड़ी चेतावनी देने के साथ 212 शोहदों व मनचलों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही अन्तर्गत धारा 126/135 बीएनएसएस तथा सकलडीहा में 2 व थाना मुगलसराय में 6 सहित कुल 8 अभियुक्तों के विरुद्ध 296 BNSS में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*