जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

असलहा तस्कर समर बहादुर उर्फ मोनू सिंह गिरफ्तार, असलहे व कारतूस के साथ अरेस्ट

जिसे रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से 32 बोर का दो अदद अवैध पिस्टल, 315 बोर का एक अदद अवैध तमंचा तथा चार मैगजीन बरामद किया गया। इसके साथ ही असलहा तस्कर समर बहादुर उर्फ मोनू सिंह को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 
 

अवैध पिस्टल व तमंचा तथा मैगजीन के साथ अरेस्ट

सर्विलांस-स्वाट टीम तथा इलिया पुलिस ने दबोचा

बाइक से बिहार की ओर से आ रहा था तस्कर 


 चंदौली जिले की सर्विलांस टीम व स्वाट टीम तथा इलिया पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शनिवार की सुबह मालदह नहर की पुलिया के पास से एक शातिर किस्म के असलहा तस्कर समर बहादुर सिंह उर्फ मोनू सिंह को दो अदद अवैध पिस्टल, एक तमंचा तथा चार मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसे 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

 बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के सर्विलांस टीम, स्वाट टीम तथा स्थानीय पुलिस की गठित टीम संयुक्त रूप से मालदह नहर की पुलिया के पास अभियान चलाकर आने जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक यूपी 52 ए जेड पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से 32 बोर का दो अदद अवैध पिस्टल, 315 बोर का एक अदद अवैध तमंचा तथा चार मैगजीन बरामद किया गया। इसके साथ ही असलहा तस्कर समर बहादुर उर्फ मोनू सिंह को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 

  सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि गिरफ्तार असलहा तस्कर पूछताछ के दौरान बताया कि वह असलहा को बिहार प्रांत के कैमूर जिला के भभुआ से लाकर वाराणसी में ऊंचे दामों पर बेचता है। गिरफ्तार असलहा तस्कर समर बहादुर सिंह वाराणसी जिला के चौबेपुर थाना अंतर्गत रामचंदीपुर गांव का निवासी है। जिसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने के बाद भेज दिया गया है।

   गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस सेल प्रभारी श्याम जी यादव, इलिया के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, स्वाट टीम के अमित सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत सिंह, गणेश तिवारी, देवेंद्र सरोज, पुलिस कांस्टेबल रमेश यादव, धर्मेंद्र यादव तथा अविनाश यादव रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*