पुलिस कस्टडी से फरार हो गया वारंटी, दो पुलिसकर्मी निलंबित
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस कस्टडी से फरार वारंटी को लेकर जिले में अफरा तफरी का माहौल मच गया था पुनः फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने तथा तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का पुलिस अधीक्षक ने निर्देश भी दे दिये।
बताते चलें कि कटसिला गांव के राजकुमार को पुलिस ने कल खेत के मेड़ काटने व मार पीट करने के मामले वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर लाया था जो कि रात में सदर कोतवाली में से मौका देखकर फरार हो गया था जब इस बात की भनक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगी की तो पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे पहले तो चोरी चुपके उसकी तलाश की जा रही थी लेकिन नहीं मिलने पर उच्चाधिकारी को संज्ञान में दिया गया ,जिसकी तेजी से छानबीन करने के दौरान उन्हें पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई लेकिन इस मामले में दोषी दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने ने बताया कि सिपाही सुनील सिंह एवं कार्यालय में मौजूद राकेश यादव मुंशी के साथ ही पहरे पर तैनात होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही की गई है जिसमें दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए राकेश यादव एवं होमगार्ड खरपतु तथा आरोपी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*