नाबालिग लड़की लेकर भागने वाला अरविंद अरेस्ट, बिहार का है आरोपी
शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की को भगाया
सैयदराजा थाना इलाके की लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला
दो दिन पहले दर्ज हुआ था मामला
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बिहार का रहने वाला ये आरोपी सैयदराजा इलाके की एक लड़की को लेकर भागा था।
बताया जा रहा है कि जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा अपराध की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान लड़की को भगाने वाले को धर दबोचा है।
पुलिस ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र अपने सहयोगी उपनिरीक्षक उदयभान यादव व उपनिरीक्षक राजेश राय के साथ क्षेत्र में थे तभी 6 मार्च 2024 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 30/2024 धारा 363/366 आईपीसी में नाबालिक लड़की को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को दिनांक 8 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपहृता की बरामदगी भी की गयी है।
इस अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम अरविन्द कुमार पासवान पुत्र गंगा प्रसाद पासवान है। यह 21 साल का आरोपी ग्राम सवार थाना सवार जनपद भभुआ बिहार का रहने वाला है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*