जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भतीजे की हत्या करके बड़े मजे से पुलिस व परिवार को दे रहा था चकमा, एक गलती से खुल गयी पोल

पुलिस कार्यवाही के दौरान अपहृत मंजर अली की तलाश में गाँव के आसपास के सीसीटीवी फूटेज व सीडीआर के अवलोकन से अपहृत के चाचा असलम उर्फ अरमान पुत्र अरशद अंसारी पर शक गया।
 

चाचा ही निकला भतीजे का असली हत्यारा

मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गया था बाहर

हत्या करके कुएं में फेंक दी थी लाश

जानिए क्यों थी मासूम की नृशंस तरीके से हत्या

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस द्वारा परिवार के ही बालक का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और घटना में उपयोग किए जाने वाली गाड़ी और अन्य सामानों को बरामद कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृत बच्चे का सगा चाचा था, जो पारिवारिक कलह के कारण उसे ले जाकर मार डाला।  

बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -64/2025 धारा 137(2)/103(1)/238 बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त असलम उर्फ अरमान पुत्र अरशद अंसारी निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को दिनांक 17 मई 2024 समय 19 बजे ग्राम नौरंगाबाद से गिरफ्तार किया और थाने पर लाकर विधिक कार्यवाही शुरू की। साथ ही रविवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।  

 asalam urf arman arrested

पकड़े जाने के बाद घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 4 मई 2025 को ग्राम प्रधान नौरंगाबाद अरसद अली अन्सारी ने सकलडीहा कोतवाली पर तहरीर दिया था कि उनका पौत्र मंजर अली पुत्र समीर अली उर्फ तूरफान दरवाजे पर खेल रहा था और वह सुबह 10 बजे से गायब है। उक्त सूचना पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी थी।

पुलिस कार्यवाही के दौरान अपहृत मंजर अली की तलाश में गाँव के आसपास के सीसीटीवी फूटेज व सीडीआर के अवलोकन से अपहृत के चाचा असलम उर्फ अरमान पुत्र अरशद अंसारी पर शक गया। काफी दिनों तक वह बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब पुख्ता प्रमाण मिले तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा पारिवारिक मन मुटाव के कारण अपने सगे भतीजे मंजर अली को घुमाने फिराने के बहाने ले जाकर मार डाला। वह उसे परिवार वालों को बिना बताये अपने साथ लेकर चला गया।

इसके बाद अपने भतीजे की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को धानापुर में सड़क के किनारे स्थित एक कुएं में फेंक दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर सकलडीहा पुलिस द्वारा अपहृत के शव को बरामद करते हुए पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराया गयी। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े व हेलमेट व जूता अभियुक्त के घर से बरामद किया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार करके रविवार को जेल भेज दिया गया।  

विवरण बरामदगीः-
1-मोटर साईकिल वाहन सं0-UP67AM 3398 रंग ब्लैक लाल
2-घटना के दिन पहना हुआ जीन्स पैन्ट व शर्ट एक जोडी जूता व एक अदद हेलमेट HERO स्टीलवर्ड कम्पनी काले रंग।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल, डेढावल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जनक सिंह, नई बाजार चौकी प्रभारी  विजय राज, कांस्टेबल विकाश कुमार, अभिलाष यादव, अभिषेक सिंह, रोहित गौड़ शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*