2 नाबालिग साथियों के साथ लूना चोर गिरफ्तार, बेंचने के पहले पुलिस ने दबोचा

8 मार्च को गायब हुयी थी लूना
चंदासी प्लांट डिपो मार्ग के पास पकड़े गए तीनों
नई बस्ती का आशीष सोनकर करता है गाड़ियों की चोरी
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घर के सामने से दो पहिया लूना गाड़ी चोरी करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके दो सहयोगी बाल अपचारियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। साथ ही सभी के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

मामले में बताया जा रहा है कि हरिशंकरपुर की रहने वाली रूकशाना पत्नी मेराज ने 9 मार्च को मुगलसराय थाने पर तहरीर दिया गया कि घर के सामने से मेरी लूना गाड़ी चोरी हो गयी है। इस सूचना पर थाना मुगलसराय पर मुकदमा अपराध संख्या 149/25 धारा 303(2) BNS पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
इसके बाद घटना का अनावरण करने के लिए की जा रही कोशिश में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह की टीम द्वारा पड़ाव चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूत्रों से सूचना मिली कि हरिशंकरपुर, धोबियानी, बस्ती से चोरी गई लूना बाईक को तीन लड़के कहीं बेचने की फिराक में चंदासी प्लांट डिपो के पास से आ रहे हैं।

इस सूचना पर थाना मुगलसराय की पुलिस टीम जैसे ही चंदासी प्लांट डिपो मार्ग से पहले पहुंची। पुलिस टीम को देखकर लूना चालक द्वारा गाड़ी को धीमा किया गया इसके बाद गाड़ी बंद हो गई। आसपास लगी लाइट की रोशनी में तीनों लड़के दिखने लगे, जिनको हिरासत में लिया गया।
इनकी पहचान नई बस्ती के रहने वाले आशीष सोनकर पुत्र राजकुमार सोनकर के रूप में हुयी है। इसके साथ 2 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 8 मार्च 2025 की रात्रि को धोबियाना बस्ती हरिशंकरपुर से लूना गाड़ी न. UP 63 N 9479 को चुराए थे और आज बेचने जा रहे थे।
इसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह व उपनिरीक्षक हेमंत यादव व बांकेलाल यादव के साथ हेड कांस्टेबल रवि कुमार और बसंत यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*