पशु तस्करी की आरोपित विमला देवी के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा,होगी कुर्की की कार्रवाई
एक माह के अंदर कोर्ट में हाजिर ना होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई
चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने पिछले कई माह से पशु तस्करी मे फरार चल रहे आरोपित विमला देवी पत्नी पवन थाना सैयदराजा गांधी नगर वार्ड नंबर 7 निवासिनी के घर शनिवार को न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 की नोटिस चस्पा किया गया।
बताते चलें कि आरोपित श्रीमती विमला देवी के विरुद्ध स्थानीय थाने में 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबंधित मुकदमा पंजीकृत था। तभी से फरार चल रही थी। जिसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपित विमला देवी के विरुद्ध धारा 82 के तहत कार्रवाई हेतु आदेश जारी हुआ। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर गांधीनगर वार्ड नंबर सात जाकर गांव में मुनादी करवाने के बाद धारा 82 का नोटिस चस्पा किया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नोटिस चस्पा किए जाने के एक माह के अंदर अगर आरोपित हाजिर नहीं होता है तो धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*