हौसला बुलंद चोरों ने घर के सामने से किया ऑटो गायब, खोज रही पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय गांव में शनिवार की रात हौसलाबुलंद चोरों ने इम्तियाज के घर के सामने खड़ी ऑटो लेकर फरार हो गए। ऑटो चालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सदर कोतवाली को तहरीर दी है। ऑटो चोरी का मामला संज्ञान में आने के बाद महकमे में अफसरों में खलबली मच गई है। पुलिस भुग्तभोगी से पूछताछ करने के बाद चोरों की धरपकड़ में जुट गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र में चोर और उचक्कों का हौसला काफी बुलंद है। आए दिन गुमटी से चोरी, जिला अस्पताल से बाइक, गांवों में मवेशी चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है, लेकिन पुलिस विभाग के लोग रात्रि गस्त के बाद भी चोरी की घटनाओं को रोकने में सफल नहीं हो रहे है।
शनिवार को जगदीशसराय निवासी इम्तियाज खान आटो को अपने मकान के सामने खड़ी करके सोने चला गया। इम्तियाज नगर के परवेज खान के आटो को किराए पर लेकर चलाता है। सुबह जैसे इम्तियाज की नींद खुली, तो उसने देखा कि उसके घर के सामने खड़ी ऑटो गायब हो गई है।
आनन फानन में उसने वाहन मालिक परवेज खान को फोन करके अनहोनी की खबर दी। लोगों ने कोतवाली पहुंच आटो चोरी होने की आपबीती पुलिस के अधिकारियों को सुनाई। बाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने का निवेदन किया। पुलिस भुक्तभोगी का बयान दर्ज करके चोरों की तलाश में जुट गई है।
सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*