पशु क्रूरता के मामले में 1 गिरफ्तार, पिकअप वाहन से 3 भैंस और 1 पड़िया बरामद
कमालपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान मिली सफलता
धीना पुलिस ने की चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी
दिलदारनगर पशु मेले से खरीद कर ला रहा था जानवर
चंदौली जनपद चंदौली के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। कमालपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन (UP61BT8372) से क्रूरता पूर्वक लादे गए तीन भैंस और एक पड़िया बरामद की गई। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अभियान के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।
वाहन चालक ने स्वीकारा अपराध
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अवधेश यादव (उम्र 21 वर्ष), पुत्र उमाशंकर यादव निवासी दिलदारनगर पशुमेला के पास, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिलदारनगर पशु मेले से तीन भैंस और एक पड़िया खरीदकर मुगलसराय ले जा रहा था। किराया बचाने के चक्कर में उसने इन जानवरों को मानकों के विपरीत, बेहद क्रूरता से पिकअप वाहन में ठूंसकर लादा था।
कानूनी कार्रवाई शुरू
अभियुक्त के खिलाफ थाना धीना पर मुकदमा संख्या 78/2025, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है तथा वाहन को सीज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी स्थल और टीम
यह गिरफ्तारी 28 जुलाई को शाम 6:30 बजे कमालपुर पुलिस चौकी के पास की गई। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, हेड कांस्टेबल रामचंद्र मौर्य, हेड कांस्टेबल छोटेलाल यादव एवं महिला कांस्टेबल आरती सरोज की टीम शामिल रही। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि पशु तस्करी और उनके प्रति क्रूरता जैसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






