बबुरी और नौगढ़ पुलिस ने एक-एक वारंटियों को किया गिरफ्तार, जानिए किस मामले में थे फरार
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों के पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया है। निर्देश के क्रम में बबुरी पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। साथ ही नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा भी एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले कि नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज मुकदमा नंबर 225/23 धारा 128 सीआरपीसी थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र से संबंधित एक वारंटी अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ तेतर पुत्र अजमुद्दीन शाह उर्फ बचाऊ निवासी कस्बा नौगढ़ थाना नौगढ़ जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में बबुरी पुलिस टीम द्वारा न्यायालय द्वारा जारी मुकदमा नंबर 4267/2000 अपराध संख्या 40/2000 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना सैयदाराजा जनपद चंदौली से संबंधित वारंटी अभियुक्त बाबूलाल यादव पुत्र बैजू यादव निवासी गोरारी थाना बबुरी जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बबुरी थाना से उप निरीक्षक मोहम्मद असलम शाह, हेड कांस्टेबल शशि भूषण सम्मिलित रहे तथा नौगढ़ पुलिस टीम से थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल प्रभाकर सिंह सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*