बबुरी पुलिस ने एक वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, कोर्ट से जारी था वारंट

चंदौली जिले में थाना बबुरी पुलिस द्वारा 1 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी किया गया था। इसीलिए पुलिस ने कार्रवाई करके दबोच लिया और कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना बबुरी पुलिस द्वारा वांछित वारण्टी सम्बन्धित मुकदमा नम्बर 567/97 धारा 323/324/325/506 बनाम फेंकू वगैरह के साक्षी जित्तू पुत्र शिवा जी निवासी ग्राम बिन्दपुरवा थाना बबुरी जनपद चन्दौली की तलाश व दबिश हेतु ग्राम बिन्दपुरवा पहुंच कर दबिश दी गयी तो अपने घर पर मौजूद मिले। गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, कांस्टेबल अरुण पटेल सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*