चंदौली जिले के बबुरी पुलिस द्वारा एक पुरस्कार घोषित इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान क्रम में बबुरी पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अकोढवा तिराहा वहद ग्राम अकोढ़वा से चकिया थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 152/21 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर के पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में बबुरी पुलिस ने बताया कि राकेश केसरी उर्फ दिनेश पुत्र पन्नालाल केसरी निवासी बहुआर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले से आपराधिक इतिहास रह चुके हैं । यह गौ तस्करी व गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बबुरी थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद, राहुल खरवार, गौरव राय सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*