जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस ने अशोक कुमार को किया गिरफ्तार, पिकअप वाहन सहित जानवर बरामद

चंदौली जिले के बबुरी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कस्बा में एक पिकअप वाहन से पांच मवेशियों को पकड़ा। इस दौरान एक तस्कर भी पकड़ा गया। तस्कर के पास पुलिस ने चापड़  बरामद किया।
 

बबुरी पुलिस ने अशोक कुमार को किया गिरफ्तार

पिकअप वाहन सहित जानवर बरामद

चंदौली जिले के बबुरी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कस्बा में एक पिकअप वाहन से पांच मवेशियों को पकड़ा। इस दौरान एक तस्कर भी पकड़ा गया। तस्कर के पास पुलिस ने चापड़  बरामद किया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है ।


बताते चलें कि थानाध्यक्ष अतुल कुमार मय फोर्स शुक्रवार की सुबह चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिहार की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन तलाशी में पांच मवेशी बरामद हुए। वही चालक के पास एक चापड़ बरामद हुआ।


इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार बताया कि जिस अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है वह वाराणसी जिले के रोहनिया हरिहरपुर निवासी अशोक कुमार चौहान है जिसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। आरोपित मवेशियों को बिहार ले जा रहा था।

arrested ashok kumar


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, सिपाही अखिलेश कुमार सिंह, सुमित तिवारी, सुनील कुमार शामिल रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*