बबुरी पुलिस ने पकड़ा अंतरप्रांतीय तस्कर, 28 किलो गांजा हुआ बरामद
मोबाइल के लोकेशन के आधार पर करता था सप्लाई
गांजा तस्करी का नया तरीका अपना रहे तस्कर
बबुरी पुलिस को मिली सफलता
चंदौली जिले के बबुरी थाने में पुलिस शनिवार को एक अंतरप्रांतीय तस्कर को दबोचकर उसके पास से लगभग 28 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद किए गए गांजे की कीमत 5 लाख से अधिक बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि उसे मोबाइल के लोकेशन के आधार पर मिर्जापुर जिले में गांजे की खेप को पहुंचना था और इसके बदले उसे मोटी रकम मिलने की संभावना थी।
चंदौली जिले में निकाय चुनाव को देखते हुए बबुरी थाने की पुलिस शनिवार को गश्त कर रही थी। इसी बीच टीम ने लेवा तिराहे के समीप बाइक सवार एक युवक को संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए रोक लिया। जांच के दौरान युवक के पास मौजूद प्लास्टिक के बैग से लगभग 28 किलो गांजा बरामद हुआ। ऐसे में पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के साथ बाइक को जब्त कर लिया।
पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया युवक नौगढ़ थानाक्षेत्र के मलेवर गांव निवासी कमलेश खरवार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि वह गांजा की खेप को बिहार से लाकर मिर्जापुर में पहुंचाता है। इस दौरान उसे मोबाइल से किसी व्यक्ति के द्वारा लोकेशन दिया जाता है। लोकेशन के आधार पर ही उसे गांजा की डिलेवरी करना था। लेकिन जांच के दौरान लेवा तिराहे पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बबुरी पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से लगभग 28 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवधेश नारायण, राहुल कुमार यादव, अनुज कुमार वर्मा शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*