बबुरी पुलिस ने गांजा के साथ युवके किया गिरफ्तार, इन धाराओं में भेजा जेल
चकिया के गांजा तस्कर को दबोचा
गांव में घूम-घूम कर बेंचता था विजय
एक किलो से अधिक गांजा हुआ बरामद
चंदौली जिले की बबुरी पुलिस ने जरखोर के तिराहे से गांजा तस्कर को पकड़ा है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुट गयी है। पकड़ा गया तस्कर चकिया कोतवाली इलाके का रहने वाला है। वह गांव में घूम-घूमकर गांजा बेंचने का काम करता था।
जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में बबुरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ एवं गांजा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान एवं तलाश वांछितों की चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम जरखोर भवतपुरा कस्बा बबुरी तिराहे से अभियुक्त विजय जायसवाल पुत्र श्री बेचन जायसवाल को गांजे के साथ पकड़ा गया।
पकड़ा गया गांजा तस्कर चकिया बाजार (झण्डा गली ) थाना चकिया जनपद चन्दौली का रहने वाला है। इसकी उम्र करीब 46 वर्ष बतायी जा रही है। उसको 1 किलो 140 ग्राम नाजायज गांजे के साथ बबुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इसके सम्बन्ध मे थाना बबुरी पर मुकदमा अपराध संख्या 112/2023 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम विजय जायसवाल पुत्र श्री बेचन जायसवाल निवासी ग्राम चकिया बाजार पंजीकृत करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला व शिवानन्द वर्मा के साथ सिपाही घनश्याम तिवारी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*