शातिर हिस्ट्रीशीटर अरविंद मौर्य गिरफ्तार, जानिए इसके आपराधिक इतिहास
शातिर हिस्ट्रीशीटर अरविंद मौर्य गिरफ्तार
जानिए इसके आपराधिक इतिहास
कई मामलों में थी पुलिस को इसकी तलाश
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना पर लेवा तिराहे से अभियुक्त अरविंद मौर्य S/O सत्य नरायण निवासी ग्राम चुरौली थाना बबुरी जनपद चंदौली को एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने अपने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं एक घटना को अंजाम देने जा रहा था।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 23/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त अरविंद मौर्या एक शातिर किस्म का पेशवर शातिर अपराधी तथा हिस्ट्रीशीटर है जिसका लंबा अपराधिक इतिहास है।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास कुछ इस प्रकार है--------------
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*