बबुरी पुलिस ने दिघवट गांव के एक और आरोपी को पकड़ा, गौड़िहार तिराहे से अरेस्ट
मार-पीट के दौरान हो गयी थी एक व्यक्ति की मौत
मामले में 8 लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
गौड़िहार तिराहे के पास से किया गया गिरफ्तार
चंदौली जिले की बबुरी थाना क्षेत्र के दिघवट गांव में मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति के मौत के बारे में अभियोग पंजीकृत करके सभी आरोपियों को पकड़ने का सिलसिला जारी है। आज बबुरी पुलिस को एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बबुरी थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के दिन के दिघवट गांव में मारपीट में के दौरान मौत के मामले में एक और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसे गौड़िहार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक का नाम सुनील कुमार पुत्र रामाश्रय है। यह दिघवट गांव का ही निवासी है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 123/23 धारा 147/148/323/302 आईपीसी से सम्बन्धि वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र रामआसरे को गौड़िहार तिराहा थाना बबुरी जनपद चन्दौली पर पान की गुमटी के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय के अलावा उप निरीक्षक शिवानंद वर्मा, प्रमोद कुमार शुक्ला और राधेश्याम के साथ-साथ हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश सिंह, अनुज वर्मा, शैलेश यादव और चंद्रशेखर यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*