बबुरी पुलिस ने दबोचे खौलता तेल फेंकने वाले 2 वांछित, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
20 मार्च की रात में एक महिला पर फेंका था तेल
खौलते तेल से जल गयी थी महिला
4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शुरू हुयी थी कार्रवाई
चंदौली जिले की बबुरी पुलिस ने वांछित अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान में उतरौत बाजार में 20 मार्च की रात एक महिला के ऊपर खौलता हुआ तेल फेंके जाने की घटना में पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू दी थी। इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना में शामिल 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद की जा रही कार्रवाई में 2 और लोगों को अरेस्ट करके कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले में वांछित अभियुक्त कल्लू यादव उर्फ राम आशीष यादव और विरेन्द्र यादव पुत्र स्व. सियाराम यादव को अरेस्ट करके जेल भेजा जा रहा है। दोनों उतरौत गांव के रहने वाले हैं। इनको आज 11.00 बजे गौड़ीहार तिराहे के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
इन दोनों को अरेस्ट करने वाली टीम में थाना प्रभारी अमित कुमार, उपनिरीक्षक विजय बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, अनुज कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार यादव व राहुल खरवार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*