जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फर्जी नंबर प्लेट वाले कंटेनर से शराब तस्करी, दिल्ली का शातिर तस्कर मनजीत अरेस्ट

इसके बाद मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 135/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419/420/467/468/471 I.P.C. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

पंजाब से झारखंड जा रही शराब बरामद

481 पेटी अवैध शराब पकड़ी

65 लाख रुपए बताई जा रही है अवैध शराब

बबुरी पुलिस ने की भारी बरामदगी

चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए नए साल पर अधिक अवैध तरीके से शराब बेचने और पैसे कमाने की मंशा पर पानी फेर दिया है। चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने सर्विलांस व स्वॉट टीम के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए दिल्ली के रहने वाले शराब तस्कर मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।  उसके पास से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है, जिसे वह कंटेनर में छुपाकर बिहार में बेंचने के लिए ले जा रहा था। कंटेनर पर अवैध तरीके से नंबर प्लेट लगाकर 481 पेटी शराब बिहार की ओर तस्करी के लिए ले जाते हुए चंदौली जिले की सीमा में दबोचा गया है। इसकी अनुमान इसकी अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपए बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी बबुरी द्वारा गौडिहार तिराहे पर चेकिंग किया जा रहा था । उसी समय सर्विलांस व स्वाट टीम प्रभारी हरिनारायण पटेल द्वारा जानकारी दी गयी कि अकोढ़वा चट्टी से होते हुए एक ट्रक कंटेनर जालन्धर से शराब लेकर गढ़वा झारखण्ड की ओर जा रहा है।

 Arrested wine Taskar
मुखबिर की सूचना पर अकोढ़वा चट्टी तिराहे के सड़क ब्रेकर के पास चेकिंग अभियान शुरु कर दिया गया कुछ समय पश्चात एक कन्टेनर वाहन आता हुए दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो कंटेनर चालक वाहन को थोडी दूर पर रोकर कुद कर भागने का प्रयास किया गया, जिसे मौजूदा पुलिस बल द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया।
कंटेनर वाहन नंबर HR 55 S8474 तथा चेचिस नंबर MAT448202D5B01529 से अभियुक्त व शराब तस्कर मनजीत सिंह पुत्र सन्तोष सिंह को पकड़ा गया, जो जहांगीरपुरी थाना महेन्द्रा पार्क, नार्थ वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है। इसके पास से 481 पेटी अवैध  शराब बरामद हुयी। बरामद हुए कन्टेनर की चेचिस नंबर MAT448202D5B01529 से ऑन लाइन ई-चालान एप से चेक करने पर कन्टेनर का वास्तविक रजिस्ट्रशन नंबर  HR 55 S 0474 पर बिहार के रहने वाले मोनू कुमार गुप्ता पुत्र सुनील कुमार गुप्ता  के नाम का मिला जबकि चेचिस नं0 MAT448202D5B01529 व इंजन नं0 31B84096446 पाया गया।
इसके बाद मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 135/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419/420/467/468/471 I.P.C. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी
1.481 पेटी अवैध  शराब (236 पेटी इम्पीरियल ब्लू एक पेटी मे 12 बोतल प्रति बोतल 750 ML , 245 पेटी  इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड प्रति पेटी 24 अदद बोतल प्रत्येक बोतल में 375 ML)
2.एक अदद कन्टेनर वाहन नं0 HR55S8474 तथा चेचिस नं0 MAT448202D5B01529 जिसे आन लाइन ई-चालान एप से चेक करने पर कन्टेनर का वास्तविक रजिस्ट्रशन नं0  HR55S0474, चेचिस नं0 MAT448202D5B01529 व इंजन नं0 31B84096446

इसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में बबुरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक मधुसूदन राय, अवधेश नारायन व सिपाही अखिलेश सिंह, परमात्मानन्द यादव थे। जबकि साईबर,सर्विलांस व स्वाट टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिनरायन पटेल के साथ उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सिपाही आनन्द सिंह, राणा प्रताप सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, प्रेम प्रकाश यादव, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज कुमार यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*