जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सर्विलांस, स्वाट टीम व थाना बबुरी पुलिस को बड़ी सफलता, 2 करोड़ की अवैध शराब बरामद

प्राप्त अभिसूचना के आधार पर पाण्डेयपुर यात्री शेड मोड़ थाना के पास ट्रक टेलर वाहन संख्या RJ24GA1817 को रोककर चेक किया गया तो ट्रक में 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी तथा चालक को गिरफ्तार किया गया।
 

ट्रक के कंटेनर में  बिहार जा रही थी शराब

बबुरी की संयुक्त कार्यवाही में हुआ खुलासा

10,890 लीटर बिहार जा रही थी शराब

एसपी ने दिया 50 हजार का इनाम

चन्दौली पुलिस के सर्विलांस, स्वाट टीम व थाना बबुरी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ट्रक ट्रेलर में छुपाकर फर्जी बिल्टी के आधार पर तस्करी करते हुए बिहार प्रांत को जा रही 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसका अनुमानित मूल्य 2 करोड़ 18 लाख बताया जा रहा है। शराब बरामद करने के बाद इन अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने टीम की सफलता पर 50 हजार का इनाम दिया है।

  Arrested Wine Taskar

 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौलीअंकुर अग्रवाल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व  क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में शराब तस्करों व अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 9 जुलाई रविवार को दोपहर बाद 14.25 बजे सर्विलांस व स्वाट टीम व थाना बबुरी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्राप्त अभिसूचना के आधार पर पाण्डेयपुर यात्री शेड मोड़ थाना के पास ट्रक टेलर वाहन संख्या RJ24GA1817 को रोककर चेक किया गया तो ट्रक में 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी तथा चालक को गिरफ्तार किया गया।

  Arrested Wine Taskar

इसके सम्बन्ध में थाना बबुरी जनपद चन्दौली में मु0अ0सं0- 72/2023 धारा 60,63 आबकारी अधिनियम व धारा 419,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

बताया जा रहा है कि बरामद अवैध शराब 10,890 लीटर के आसपास है और इसकी अनुमानित कीमत 02 करोड़ 18 लाख रूपए बतायी जा रही है।

ऐसे करते हैं काम
 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि फर्जी बिल्टी पेपर बनाकर पुलिस को धोखा देने हेतु गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर हरियाणा एवं अन्य प्रान्तों से बिहार में बिक्री हेतु अवैध शराब की तस्करी होता है। जिससे अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है जो हमारे आय का प्रमुख श्रोत है।

राजस्थान का रहने वाला है तस्कर
पकड़े गए शराब तस्कर का नाम मोहन राम पुत्र मुकना राम है और यह राजस्थान के ढढनियाँ थाना बालेशर जिला जोधपुर का रहने वाला है।


गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-

सर्विलांस टीम-
निरी0 श्याम जी यादव (प्रभारी सर्विलास सेल)    
हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव
हे0का0 देवेन्द्र सरोज    
का0 नीरज मिश्रा
का0 अजीत सिंह
का0 मनीष कुमार
का0 गणेश तिवारी
का0 मनोज यादव

स्वाट टीम-
उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी स्वाट टीम)    
हे0का0 राजेश यादव    
हे0का0चा0 आनन्द सिंह
हे0का0 राणा प्रताप
हे0का0 विजेन्द्र कुमार
हे0का0 प्रितम कुमार
हे0का0 अमित सिंह
का0 सन्दीप कुमार

थाना बबुरी टीम-
उ0नि0 अमित कुमार (थानाध्यक्ष बबुरी)
उ0नि0 अवधेष नरायण
उ0नि0 मधुसूदन राय
हे0का0 चन्द्रशेखर यादव
का0 अनुज वर्मा
का0 राहुल खरवार
का0 कृष्ण कुमार यादव
का0 सत्येन्द्र यादव

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*