जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागे पशु तस्कर, 8 जानवर हुए बरामद

इसके बाद जब बबुरी पुलिस ने  महिंद्रा बोलेरो गाड़ी के पास जाकर गाड़ी की चेकिंग की तो उस पर कुल 8 जानवर बरामद हुए, जो बुरी तरह से लादे गए थे। इस मौके पर पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 एचटी 8116 को थाने लाकर सीज कर दिया गया है ।
 

बबुरी थाना पुलिस ने बोलेरो पिकप से बरामद किए 8 जानवर

 गाड़ी को पुलिस ने किया सीज

अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज



 चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने पशु तस्करों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक बोलेरो पिकअप में पशु तस्करी के लिए जा रहे जानवरों को बरामद करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया है। मौके से पशु तस्कर और गाड़ी का वाहन चालक फरार हो गये हैं।

Recovered Animals

 पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बबुरी थाना पुलिस को पशु तस्करी के मामले की मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अशोक नगर पुलिया के पास पहुंचकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। पुलिस की चेकिंग देखकर पशु तस्कर चेकिंग पॉइंट के कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोक कर मौके से फरार हो गए।

इसके बाद जब बबुरी पुलिस ने  महिंद्रा बोलेरो गाड़ी के पास जाकर गाड़ी की चेकिंग की तो उस पर कुल 8 जानवर बरामद हुए, जो बुरी तरह से लादे गए थे। इस मौके पर पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 एचटी 8116 को थाने लाकर सीज कर दिया गया है और अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए संबंधित कार्यवाही की जा रही है।

 

इस बरामदगी में बबुरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज के साथ-साथ उपनिरीक्षक अवधेश नारायण, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, राहुल खरवार और कृष्ण कुमार यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*