जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस ने पकड़ी 16 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, बिहार में सप्लाई करने की थी तैयारी

सूचना के आधार पर थाना बबुरी टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP14KT1146  मिनी ट्रक को रोक कर दो तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली।
 

16 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

बबुरी पुलिस और स्वाट सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही

मिनी ट्रक के साथ 2 तस्कर भी गिरफ्तार

चंदौली जिले के थाना बबुरी पुलिस और स्वॉट सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मिनी ट्रक से 302 पेटी में कुल 2664.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। इसके साथ 2 अभियुक्तों को भी किया  गिरफ्तार किया गया। बरामद 302 पेटी में कुल 2664.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की गयी, जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है।

recovered illegal

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी थाना बबुरी के नेतृत्व में थाना बबुरी पुलिस व स्वॉट सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक वाहन संख्या UP14KT1146 पर अबैध शराब ले जाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर थाना बबुरी टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP14KT1146  मिनी ट्रक को रोक कर दो तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली।

गाड़ी को चेक करने पर मध्य प्रदेश के खंडवा का रहने वाला दिलीप केसने पुत्र मुकुन्द केसने  तथा अतरसुइया प्रयागराज का रहने वाला गुलजार खान पुत्र बरकत अली पकड़ा गया। इसके साथ ही उनके कब्जे से कुल 302 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या  05/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 319/338/339/340 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त से भागने का कारण पूछने पर पकडे गये व्यक्तियों ने बताया हमारे ट्रक में अवैध शराब है जो हम लोग जम्मू से खरीद कर झारखण्ड ले जा रहे थे पुलिस को धोखा देने हेतु गाडी के अन्दर पुलिस, चेकिंग से बचने के लिये रेफरीजेरेटर मॉडल केबिन बना दिये थे तथा फर्जी बिल्टी बनवा लिये थे, बिल्टी मांगने पर बिल्टी दिखाते हुए बताया कि यह बिल्टी भी फर्जी है ।

बरामदगी विवरण-
1.एक मीनी ट्रक टाटा कम्पनी
2.जाली व कूटरचित बिल्टी के कागजात तीन प्रति
3.32 पेटी इम्पीरियल ब्लु एक पेटी मे 12 बोतल प्रति बोतल 750 ML ,
4.49 पेटी  मैक डावल्ड ब्राण्ड प्रति पेटी 12 अदद बोतल प्रत्येक बोतल मे 750 ML
5.इम्पिरियल ब्लू 75  पेटी प्रतिपेटी 24 अदद बोतल प्रति बोतल 375 ML पायी गयी
6.क्वाटर इम्पिरियल ब्लु 140 पेटी प्रति पेटी 48 बोतल प्रति बोतल 180 ML
7.मैक डावल्ड क्वाटर 6 पेटी प्रति पेटी 48 बोतल प्रति बोतल 180 ML
कुल 302 पेटी (2664.6)ली0 अवैध अंग्रेजी शराब

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक मधुसुदन राय, उप निरीक्षक गुलाम हुसैन, हेड कांस्टेबल योगेश दुबे, हेड कांस्टेबल अशोक यादव, हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश मौर्या, कांस्टेबल  प्रेमं चन्द दुबे थाना बबुरी जनपद चन्दौली से सम्मलित रहे तथा उप निरीक्षक आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, हेड कांस्टेबल रामानन्द यादव, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्रा स्वाटव सर्विलांस जनपद चन्दौली से सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*