बबुरी इलाके में पकड़ी गयी 45 लाख की शराब, ट्रक से बरामद हुयी 310 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
बबुरी थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस व स्वाट टीम की पहल
दो शराब तस्कर कुलदीप शर्मा और रज्जन अरेस्ट
हरियाणा से बिहार में खपाने के लिए जा रही थी शराब
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस व स्वाट टीम ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 45 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है, जिसे ट्रक में छुपाकर बिहार में बेचने के लिए ले जाया जा रहे थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्किल के क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बबुरी थाना प्रभारी अमित कुमार और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर अकोढ़वा चट्टी तिराहे के पास एक ट्रक को धर दबोचा। इस ट्रक का नंबर यूपी 78 बीटी 8873 बताया जा रहा है। इस ट्रक पर दो शराब तस्कर कुलदीप शर्मा और रज्जन सवार थे। इन दोनों को गिरफ्तार कर ट्रक पर लदी अलग अलग ब्रांड की कुल 310 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग ₹45 लाख बताई जा रही है।
पकड़े गए शराब तस्करों में कुलदीप शर्मा सुल्तानपुर जिले के कादीपुर इलाके का रहने वाला है जबकि रज्जन प्रतापगढ़ जिले के थाना लालागंज का निवासी बताया जा रहा है। शराब पकड़े जाने के बाद इनसे पूछताछ में पता चला है कि यह शराब तस्कर अवैध तरीके से हरियाणा से शराब को खरीद कर बिहार में बेचने का काम करते हैं। ट्रकों में यह शराब की पेटियों के ऊपर अन्य कई सामान लादकर चोरी चुपके से शराब को बिहार में खपाने का काम कई सालों से करते आ रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक श्याम जी यादव, थाना प्रभारी बबुरी अमित कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश नारायण और विजय बहादुर सिंह के साथ हेड कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, अमित कुमार सिंह, प्रीतम सिंह, अनुज कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार यादव, देवेंद्र सरोज, अजीत कुमार सिंह, गणेश मिश्रा तथा नीरज मिश्रा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*