जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस ने 4 जुआरियों को भेजा जेल, बंशीपुर गांव से पकड़े गए लोग

 बबुरी पुलिस ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सामुदायिक शौचालय बंशीपुर के पीछे अक्सर जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है और यहां पर हर दिन हजारों रुपए की बाजी लगाई जाती है।
 

सामुदायिक शौचालय बंशीपुर के पास जमता था अड्डा

पुलिस ने छापा मार कर चार जुआरियों को दबोचा

जानिए इनके नाम

चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने सामुदायिक शौचालय बंशीपुर में देर शाम जुगाड़ियों के लग रहे अड्डे पर धावा बोल दिया और वहां पर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 बबुरी पुलिस ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सामुदायिक शौचालय बंशीपुर के पीछे अक्सर जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है और यहां पर हर दिन हजारों रुपए की बाजी लगाई जाती है। इसी सूचना पर मंगलवार की रात में पुलिस ने छापा मार कर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से ताश के पत्ते और पैसे बरामद किए।

 बबुरी पुलिस ने बताया कि पकड़े गए  जुआरियों में शुभम मौर्या, मन्नू मौर्या, भीष्म नरायण और अनिल कुमार मौर्या शामिल हैं। इनके पास से 1420 रुपए और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर प्रमोद शुक्ला के साथ कांस्टेबल अमित यादव, अनुज कुमार वर्मा व अंकित सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*