जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंडी पुलिस चौकी में बंद ट्रक को लेकर भाग रहे थे बदमाश, पकड़ने में चली गयी होती कई सिपाहियों की जान

इस दौरान इन दोनों ने पुलिस की जीप में भी टक्कर मारी, जिसमें उसके चालक सुशील कुमार और हमराही कांस्टेबल भी बाल बाल बचे हैं। इसके बाद दोनों अभियुक्तों पर चंदौली कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
 

बालू लदी ट्रक लेकर भागने की कोशिश

सिपाहियों को रौंदने की कोशिश

पुलिस जीप को भी मार दी है टक्कर

ऐसे हुयी दोबारा ट्रक को पकड़ने की कोशिश

चंदौली कोतवाली पुलिस के क्षेत्र का मामला

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के तहत पड़ने वाली नवीन मंडी पुलिस चौकी परिसर में खड़ी और सीज की गई ट्रक को पुलिस के कब्जे से चुरा कर और कई लोगों को रौंदन की कोशिश करते हुए ट्रक लेकर नेशनल हाईवे से भागने की कोशिश में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों शातिर बालू के  अवैध व्यापार में पकड़ी गई ट्रक को चुराकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

 

 चंदौली पुलिस की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बालू लदी ट्रक नवीन मंडी पुलिस चौकी परिसर में 14 मार्च को खनन निरीक्षक द्वारा सीज़ करके दाखिल की गई थी, जिस पर बालू लदा हुआ था। पुलिस सुरक्षा में खड़ी ट्रक की डुप्लीकेट चाभी बनवा कर ये दोनों शातिर ट्रक को लेकर भागने की कोशिश की और ट्रक को लेकर नेशनल हाईवे पर भी आ गए थे।

 

 ट्रक संख्या यूपी 45 टी 9309 को काफी मशक्कत के साथ बरामदगी करके कार्रवाई की गई और इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम रमेश कुमार और शत्रुघन यादव है। रमेश कुमार आजमगढ़ के अतरौलिया थाने का रहने वाला है, जबकि शत्रुघन यादव अंबेडकर नगर जिले के सैदपुर का निवासी बताया जा रहा है।

 

मालिक ने रौंदते हुए भागने के कहा था
 इन दोनों ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि अंबेडकर नगर के रहने वाले ट्रक मालिक रणविजय कुमार सिंह ने हम लोगों को डुप्लीकेट चाभी बनवा कर पुलिस अभिरक्षा से इस ट्रक को लेकर भागने के लिए कहा था और यह भी निर्देश दिया था कि जो भी ट्रक को रोकने का प्रयास करें उसके ऊपर चढ़ा देना.. उसके बाद जो भी होगा देखा जाएगा। अपने मालिक के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद दोनों डुप्लीकेट चाबी लेखन नवीन मंडी से ट्रक को लेकर निकल गए थे। इस दौरान जो भी उनको रोकने की कोशिश की, उन्हें रौंदन की कोशिश करते हुए भाग रहे थे। 

 

पुलिस जीप को भी मार दी थी टक्कर
 इस दौरान इन दोनों ने पुलिस की जीप में भी टक्कर मारी, जिसमें उसके चालक सुशील कुमार और हमराही कांस्टेबल भी बाल बाल बचे हैं। इसके बाद दोनों अभियुक्तों पर चंदौली कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अभिरक्षा से ट्रक लेकर भाग रहे बदमाशों की गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के साथ साथ उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह व सूरज सिंह और सिपाही बंटी सिंह, राहुल सिंह, शब्बीर कुमार, सरोज और चंद्रशेखर सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*