बलुआ पुलिस ने एक वारंण्टी को किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट में था वांछित
चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने 1 वारंण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेशकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करके जेल भेज दिया।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बालुआ के नेतृत्व अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में सफलता मिली है।
बलुआ पुलिस ने दिनांक 11 मई 2024 को 1 नफर वारण्टी को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। साथ ही मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही करके जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक का नाम इन्दल डोम पुत्र रामतल्ली डोम है। उसे चहनिया से अरेस्ट किया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या -228/05 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज है।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कैलाशनाथ सिंह और अरविन्द कुमार के साथ अन्य हमराही गण शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*