जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने पकड़े दो पशु तस्कर, एक वारंटी अभियुक्त की भी गिरफ्तारी

दोनों तस्करों के विरुद्ध गोवर्धन निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

बलुआ थाना पुलिस की कार्रवाई

पिकअप सहित 4 गोवंश भी बरामद

जानिए कहां से कौन हुआ अरेस्ट

चंदौली जिले की बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है साथ ही दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से चार गोवंश बरामद हुए हैं तीनों अभिक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा तथा उनके द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त रामगती कुशवाहा निवासी मजिदहा थाना बलुआ जनपद चंदौली को मुकदमा नंबर 1133/17 अपराध संख्या सी 13102 धारा 147/148/323/504/506 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वही बलुआ पुलिस टीम द्वारा वहद ग्राम सराय बलुआ तिराहा के पास से 4 गोवंश को वध हेतु क्रूरता पूर्वक महिंद्रा पिकअप UP61AT7624 पर लाद कर बिहार ले जाते समय बरामद करने के साथ दो तस्कर अभिषेक सिंह पुत्र नंदकिशोर सिंह निवासी ग्राम भीकमराय थाना गहमर तहसील जमानिया जिला गाजीपुर हाल पता ग्राम हंसराजपुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर तथा पंकज कुमार पुत्र शंभूराम निवासी जंगीपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्करों के विरुद्ध गोवर्धन निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अमित सिंह, हेड कांस्टेबल विजय शंकर, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*