चौकी इंचार्ज व सिपाहियों से बदसलूकी में एक अरेस्ट, कई और की हो रही है तलाश
बलुआ पुलिस के साथ मारपीट व गाली गलौज का मामला
एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जानिए कौन-कौन हैं पुलिस की नजर में आरोपी
बताया जा रहा है कि दिनांक 4 अप्रैल दिन शनिवार को बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल विंध्याचल यादव और दिलीप राम एक सम्मन का तामील कराने के लिए मथेला गांव में गए हुए थे। बताया जा रहा है कि गैर जमानती वारंट के आरोपी राकेश पुत्र लक्ष्मण राय उस समय मथेला में ही मौजूद था, जहां पर उसकी एक किराने की दुकान है। कैलावर पुलिस के सिपाहियों ने वहां पर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो राकेश के परिवार के लोगों ने इस बात का विरोध किया।
बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद उसके सगे संबंधी रविंद्र राय, अनिल कुमार उर्फ कल्लू, वीरेंद्र राय गोविंद राय और शिव मूरत राय समेत कई लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। इतना ही नहीं सिपाहियों की शिकायत पर मौके पर सादी वर्दी में पहुंचे कैलवार पुलिस चौकी के इंचार्ज के साथ भी बदसलूकी तथा मारपीट की गयी। इसके लिए संबंधित लोगों के खिलाफ बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के आरोपी अनिल कुमार राय पुत्र लक्ष्मण राय को मथेला नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके समेत अन्य लोगों पर मुकदमा अपराध संख्या 52/2024 धारा 147/148/323/504/506/342/332/333/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र के साथ अपराध निरीक्षक सै.द हुसैन मुन्तजर, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार और हेड कांस्टेबल हरेन्द्र प्रसाद, योगेन्द्र यादव, धीरज कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*