असलहे के साथ पकड़ा गया गाजीपुर का बदमाश, राजू यादव पर दर्ज हैं कई मुदकमे
बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा
315 बोर का अवैध तमंचा बरामद
तिरगावां बैरियर के पास से हुयी गिरफ्तारी
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने जाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक तथा रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा को मुखबिर की सूचना पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की जा रही सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को को एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार को उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार राय अपने हमराही व उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर तिरगावां बैरियर के पास लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सघन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त राजू यादव पुत्र दीनानाथ यादव को एक नजायज तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया अपराधी गाजीपुर जिले के करंडा थाने के बरक चोचकपुर गांव का रहने वाला है।
उसकी गिरफ्तारी के बाद थाने में मुकदमा अपराध संख्या 48/24 धारा 3/25 आर्म्स दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मुकदमा अपराध संख्या -48/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या – 63/23 धारा 379 भादवि थाना करन्डा जनपद गाजीपुर
3. मुकदमा अपराध संख्या - 78/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411, 468, 471 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
4. मुकदमा अपराध संख्या - 152/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर
इसको गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र के साथ उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार राय व मारूफपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला और कांस्टेबल अरविन्द सिंह यादव, प्रवीण सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*